Uttrakhand

कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं से की रायसुमारी

उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से विफल, मंहगाई, भ्रष्टाचार से जनता : त्रस्त इंदौर

उत्तरकाशी, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत पर्यवेक्षकों ने नई कार्यकारिणी गठन को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ रायसुमारी की।

शनिवार को उत्तरकाशी लोनिवि विश्राम गृह में प्रेस वार्ता में सृजन कार्यक्रम के पर्यवेक्षक एवं सांसद कुलदीप इंदौर ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने राष्ट्रीय व्यापी अभियान चलाया है। उनका निर्णय है कि संगठन को मजबूत किया जाए और पार्टी के जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष को मजबूत कर इनका चुनाव थोपने के बजाए सीधे कार्यकर्ताओं के राय लेकर मजबूत संगठन बनाया जाय ।

संगठन को मजबूत करने के लिए पहली बार कांग्रेस ने संगठन सृजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह बना हुआ है।

पर्यवेक्षकों ने कहा कि नई कार्यकारिणी गठन को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद

जिलाध्यक्ष के उम्मीदवारों के नाम पार्टी हाईकमान को भेजे जाएंगे।

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया।

उन्होंने बताया कि इस से पूर्व चिन्यालीसौड़ में भी कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम कर कार्यकर्ताओं की राय ली गई। सांसद कुलदीप इंदौर ने

कहा कि केंद्र और उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से विफल हो गई। उत्तराखंड की जनता

मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से त्रस्त है।

उन्होंने कहा कि आने वाले 2027 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रदेश में भारी बहुमत हासिल करेगी।

इस दौरान पर्यवेक्षक पूर्व विधायक ओम गोपाल, सुंदर लाल मुयाल, प्रदीप डोभाल एवं

कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तरकाशी मनीष राणा, घनानंद नौटियाल, पार्वती गौड़ शांति ठाकुर, कमल सिंह, कनकपाल परमार, विजय सेमवाल, प्रदीप रावत सुमन, पपेंद्र सिंह नेगी सूरज रावत आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top