मुंबई, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज ठाकरे की अगुवाई वाली मनसे से गठबंधन को लेकर महाविकास आघाड़ी में मतभेद निर्माण हो गया है। कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा गया है कि अभी तक मनसे की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं आया हो तो गठबंधन करने का सवाल ही कहां उठता है।
महाविकास आघाड़ी के घटक दल शिवसेना (यूबीटी) की राज ठाकरे से नजदीकियां बढ़ रही हैं। निकाय चुनावों में शिवसेना (यूबीटी) के पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के साथ आने चर्चाएं हैं. अभी हाल मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर महाविकास आघाड़ी के नेताओं ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी चोकलिंगम और राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे से मुलाकात की थी। इस प्रतिनिधिमंडल में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, उद्धव ठाकरे सहित राज ठाकरे भी शामिल थे। तबसे चर्चाएं हैं कि राज ठाकरे को महाविकास आघाड़ी में शामिल किया जा सकता है। हालांकि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने इससे दूरी बना ली है। राज ठाकरे की हिंदी भाषियों के खिलाफ अपनाई गई आक्रामक भूमिका के कारण कांग्रेस को न केवल महाराष्ट्र के निकाय चुनावों बल्कि बिहार में भी नुकसान हो सकता है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल मनसे को साथ लेने के पक्ष में नहीं हैं। खबर यह भी है कि शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कांग्रेस आलाकमान को पत्र लिखकर सपकाल की शिकायत की है।
सपकाल का कहना है कि फिलहाल चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी और घोटाले का मुद्दा सबसे अहम है। कांग्रेस लगातार इन मुद्दों को उठा रही है। चुनाव आयोग के कामकाज को लेकर कई गंभीर सवाल उठे हैं। इन्हीं विषयों पर चर्चा करने के लिए विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलने गया था। मेरी दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक तय थी, इसलिए मैं दिल्ली गया था।
राज ठाकरे के बारे में सपकाल ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल मतदाता सूची की गड़बड़ियों और पूरी चुनाव प्रक्रिया में त्रुटियों को लेकर निर्वाचन आयोग से मिलने गया था। इसमें किसी दल को गठबंधन में शामिल करने का मुद्दा नहीं था। मनसे की ओर से किसी भी तरह का गठबंधन प्रस्ताव अभी तक नहीं आया है, इसलिए इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। अगर इंडिया गठबंधन में किसी नए दल को शामिल करना हो, तो इसका निर्णय इंडिया गठबंधन के घटक दल मिलकर करेंगे। संजय राऊत के संदर्भ में सपकाल ने कहा कि पहले भी उनसे संवाद हुआ है और आगे भी बातचीत करने में कोई समस्या नहीं है। मैं उन्हें फोन कर दिवाली की शुभकामनाएं दूंगा।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार
