RAJASTHAN

सूरज माली केस में धरने पर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर

चित्तौड़गढ़ के कपासन में बीती रात धरने को संबोधित करते कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव।

चित्तौड़गढ़, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के कपासन में सोशल मीडिया पर पानी की मांग उठने वाले सूरज माली पर हुए जानलेवा हमले के मामले में चल रहे हैं धरने पर शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पहुंचे धीरज गुर्जर पहुंचे। उन्होंने धरने पर कहा कि मेवाड़ में पानी की मांग के लिए खून बहाना हमारी परंपरा नहीं है। इस दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं पर जमकर निशाने साधे वही पब्लिक मीटिंग के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कपासन की को लाइन हाजिर करने की जानकारी दी।

कपासन में सूरज माली पर हुए हमले के विरोध में आयोजित किए जा रहे धरने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर शुक्रवार शाम को पहुंचे। धरने पर धीरज गुर्जर ने कहा कि मेवाड़ में पानी या अधिकार की लड़ाई में खून बहाने की परंपरा कभी नहीं रही है। नेता चाहे प्रधान सेवक बने, लेकिन लोकतंत्र में असली राजा हमेशा जनता ही रहती है। उन्होंने कहा कि कोई भी नेता जीवन भर राजा नहीं रह सकता। वह केवल पांच साल के लिए चुना जाता है। गुर्जर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अहमदाबाद अस्पताल पहुंच कर घायल सूरज माली के इलाज के लिए 7 लाख रुपये की सहायता उपलब्ध करवाई है। धरने को पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भैरूलाल चौधरी, पीसीसी सदस्य ललित बोरीवाल सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। धरनास्थल पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह ने पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी से चर्चा कर कपासन थानाधिकारी रतन सिंह को लाइन हाजिर करने की बात कही। साथ ही मामले की जांच विधानसभा क्षेत्र से बाहर डीएसपी स्तर के अधिकारी से कराने पर सहमति जताई। इसके अलावा घायल सूरज माली को आर्थिक सहायता दिलाने पर भी विचार किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मांग रखी कि जिस व्यक्ति ने फैक्ट्री के एचआर को फोन किया और पूरी साज़िश रची, उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top