
बेंगलुरु, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार कर्नाटक के कारवार निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सतीश सैल को बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने दो दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में देने के आदेश दिए हैं।
इसके बाद मंगलवार को अवैध लौह अयस्क निर्यात संबंधी पूछताछ के बाद ईडी ने कारवार से विधायक सैल को गिरफ्तार कर किया था।बुधवार को ईडी के अधिकारियों ने उन्हें बेंगलुरु की विशेष जनप्रतिनिधि कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में ईडी अधिकारियों ने मामले की आगे की जांच के लिए विधायक सतीश सैल को हिरासत में देने की मांग की। इसके बाद मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति संतोष गजानन भट ने सतीश सैल को दो दिन की ईडी हिरासत में भेजने का आदेश दिया। विधायक सैल के वकील ने अंतरिम ज़मानत के लिए अर्ज़ी दायर की थी, जिसमें ख़राब स्वास्थ्य के आधार पर उन्हें ज़मानत देने की मांग की गई थी। कोर्ट ने सैल को 12 सितंबर को शाम 5 बजे फिर से पेश करने का निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने 13 और 14 अगस्त को विधायक सैल के घर पर छापेमारी कर करोड़ों रुपये नकद और सोने के बिस्कुट सहित कई दस्तावेज जब्त किए थे। कांग्रेस विधायक सतीश सैल पर अवैध अयस्क परिवहन मामले में आरोपित हैं और जमानत पर बाहर थे। विधायक पर अवैध रूप से लौह अयस्क निर्यात के आराेप हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा
