
नाहन, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल निर्माता डॉ. वाई.एस. परमार की जयंती साेमवार काे पूरे प्रदेश में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई जा रही है। इसी क्रम में जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में भी एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय विधायक और कांग्रेस नेता अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विधायक अजय सोलंकी ने माल रोड स्थित डॉ. परमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक सोलंकी ने कहा कि डॉ. परमार न केवल हिमाचल प्रदेश के निर्माता थे, बल्कि वे एक दूरदर्शी नेता भी थे, जिन्होंने राज्य को एक अलग पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर डॉ. परमार के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए।
विधायक ने कहा कि डॉ. परमार की सोच का ही परिणाम है कि आज प्रदेश में सड़कों का व्यापक नेटवर्क तैयार हो चुका है, जिससे विकास को नई गति मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी डॉ. परमार की सोच से प्रेरणा लेकर जनकल्याणकारी योजनाओं को अमल में ला रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
