Jammu & Kashmir

कांग्रेस ने किए संगठनात्मक बदलाव, अशोक शर्मा बने कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राजौरी

जम्मू, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से दो महत्वपूर्ण नियुक्तियों की घोषणा की है। पूर्व पीसीसी सचिव अशोक शर्मा को तत्काल प्रभाव से जिला राजौरी का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह पद शबीर अहमद खान के पहाड़ी–एसटी विभाग के चेयरमैन बनाए जाने के बाद रिक्त हुआ था। शर्मा अपनी जिम्मेदारियां तब तक निभाएंगे जब तक पार्टी प्रक्रिया के अनुसार नए जिला अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं कर देती।

इसके साथ ही, डोडा जिला के समन्वयक (कोऑर्डिनेटर) दीनानाथ भगत के निधन के पश्चात खाली हुए पद पर पूर्व पीसीसी महासचिव इम्तियाज़ अहमद खांडे को तत्काल प्रभाव से नया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कर्रा ने कहा कि ये नियुक्तियां पार्टी के सुचारु संचालन और संगठनात्मक मजबूती के लिए की गई हैं ताकि जिला स्तर पर कार्यों में निरंतरता बनी रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top