
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस ने गुरुवार को मनीष शर्मा को भारतीय युवा कांग्रेस का नया प्रभारी नियुक्त किया है। उन्होंने कृष्णा अल्लावरू की जगह ली है, जो फिलहाल पार्टी के बिहार प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी कर बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। शर्मा को तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, अल्लावरू पिछले कई महीनों से दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे थे, जिसके बाद यह बदलाव किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर