HEADLINES

कांग्रेस ने हरियाणा में किया नेतृत्व परिवर्तन, राव नरेन्द्र सिंह बने प्रदेश अध्यक्ष, हुड्डा विधायक दल के नेता

कांग्रेस

नई दिल्ली, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कांग्रेस ने हरियाणा संगठन और विधायक दल में बड़े फेरबदल की घोषणा करते हुए राव नरेन्द्र सिंह को राज्य का प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एचपीसीसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा को हरियाणा कांग्रेस विधायक दल का नेता बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। यह बदलाव भी तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है।

कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने सोमवार देर शाम जारी प्रेस विज्ञप्ति में इस बदलाव की जानकारी दी। पार्टी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के योगदान की सराहना की और उनके कार्यकाल के लिए आभार व्यक्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Most Popular

To Top