RAJASTHAN

लाठीचार्ज में घायल एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की एसएमएस अस्पताल पहुंच कांग्रेसी नेताओं ने पूछी कुशलक्षेम

लाठीचार्ज में घायल एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की एसएमएस अस्पताल पहुंच कांग्रेसी नेताओं ने पूछी कुशलक्षेम

जयपुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान विश्वविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज और गाड़ियों में तोड़फोड़ के मामले को लेकर कांग्रेस नेता भजनलाल सरकार पर हमलावर है। वहीं लाठीचार्ज में घायल एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की एसएमएस अस्पताल पहुंच कांग्रेसी नेताओं ने कुशलक्षेम पूछी।

पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा, राजस्थान प्रभारी रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अस्पताल पहुंचे और घायल एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और विरोध में शामिल कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर और विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मंगलवार राजस्थान विश्वविद्यालय में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और पुलिस द्वारा की गई हिंसा में विश्वविद्यालय प्रशासन की गलती है। आखिर विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में संघ को शस्त्र पूजन कार्यक्रम की अनुमति क्यों दी? विश्वविद्यालय प्रशासन और वाइस चांसलर आरएसएस के दबाव में काम कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top