Jammu & Kashmir

कांग्रेस नेताओं ने जशोती बादल फटने के पीड़ित परिवारों से की मुलाक़ात, संवेदनाएँ व्यक्त कीं

कांग्रेस नेताओं ने जशोती बादल फटने के पीड़ित परिवारों से की मुलाक़ात, संवेदनाएँ व्यक्त कीं

जम्मू, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला, वरिष्ठ नेता योगेश साहनी और कंता भान ने जशोती गांव, किश्तवाड़ में हाल ही में आए बादल फटने की घटना में अपनों को खो चुके परिवारों के घर जाकर शोक संवेदनाएँ प्रकट कीं। इस दौरान उनके साथ ब्लॉक अध्यक्ष नागेश्वर नारायण, सुनील कुमार शर्मा, यशपाल संग्राल, प्रेम शर्मा, अशोक शर्मा, अजय कुमार काका (ब्लॉक अध्यक्ष), शेखर शर्मा (ब्लॉक अध्यक्ष), पवन कुमार पम्मा और अतुल कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे। नेताओं ने जम्मू शहर के जल्लू चक, परेड, न्यू प्लॉट और जानिपुर इलाक़ों में रह रहे प्रभावित परिवारों से मुलाक़ात की।

कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए गहरा दुःख व्यक्त किया और कहा कि इस भीषण प्राकृतिक आपदा में खोए हुए अनमोल जीवनों की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी ने पीड़ित परिवारों के दिलों पर स्थायी घाव छोड़ दिए हैं। नेताओं ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी इस कठिन घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ मज़बूती से खड़ी है और सरकार से मांग की कि प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत और पुनर्वास सहायता उपलब्ध कराई जाए।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top