
मीरजापुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्र के पहले दिन विंध्यधाम पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने मां विंध्यवासिनी के दरबार में विधिवत दर्शन-पूजन कर देश व लोकतंत्र की रक्षा की प्रार्थना की। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बेरोजगारी और किसानों की बदहाली ने देश को संकट में डाल दिया है। अब यह सरकार आखिरी दौर में है और देश मां व भगवान भरोसे चल रहा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है। युवा बेरोजगारी से परेशान हैं, किसान खाद-बीज के अभाव में बेहाल हैं। जबकि डबल इंजन सरकार दावा करती है कि खाद का पर्याप्त भंडारण है, हकीकत यह है कि खाद के लिए मारामारी मची हुई है।
जीएसटी को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि आठ साल पहले लागू किए गए जीएसटी को अब कम करके प्रधानमंत्री इसे जनता पर एहसान बता रहे हैं। यह जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना की है कि प्रधानमंत्री को सद्बुद्धि मिले ताकि वे अमेरिकी कुचक्र और चीन की साजिशों से देश को बचा सकें और भारत का खोया सम्मान वापस दिला सकें।
प्रमोद तिवारी ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि मोदी जी देश को झूठ बोलकर कब तक अनैतिक सरकार चलाएंगे, अब यह उनका आखिरी वक्त है। यह देश अब मां और भगवान भरोसे है।
इसके बाद उन्होंने परंपरागत तरीके से मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया और विश्व कल्याण की कामना की। दर्शन-पूजन की व्यवस्था राज मिश्र एवं राजन पाठक ने करवाई।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
