Jammu & Kashmir

कांग्रेस नेता ने बाढ़ प्रभावित नाले का निरीक्षण किया, उठाई स्थायी समाधान की मांग

कांग्रेस नेता ने बाढ़ प्रभावित नाले का निरीक्षण किया, उठाई स्थायी समाधान की मांग

जम्मू, 29 जून (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ कांग्रेस नेता और डीडीसी सदस्य सुचेतगढ़, तरणजीत सिंह टोनी ने एसडीएम साउथ मनु हंस, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ स्कॉस्ट परिसर के निकट बाढ़ प्रभावित नाले का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टोनी ने अधिकारियों को अवगत कराया कि यह नाला बार-बार ओवरफ्लो होकर आसपास के इलाकों में पानी भर देता है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि नाले के उफान के कारण संपत्ति और मवेशियों को भी खतरा बना हुआ है। टोनी ने मौके पर ही एसडीएम से आग्रह किया कि मानसून से पहले इस नाले की तत्काल सिल्ट निकासी करवाई जाए और मजबूत तटबंध बनाए जाएं ताकि भविष्य में जलभराव से बचाव हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि यह समस्या हर वर्ष स्थानीय लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन जाती है, जिसका अब स्थायी समाधान आवश्यक है।

एसडीएम मनु हंस ने कांग्रेस नेता की चिंता को गंभीरता से लेते हुए कहा कि प्रशासन स्थिति से पूर्णतः अवगत है और नाले की सफाई का कार्य प्राथमिकता पर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के साथ समन्वय कर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। टोनी ने एलजी प्रशासन से विशेष राहत फंड जारी करने की भी मांग की, ताकि इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह न केवल बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि लोगों की जान पर भी खतरा पैदा कर रहा है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top