West Bengal

कांग्रेस नेता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, एक गिरफ्तार

crime

मालदह, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के हरिशचंद्रपुर थाना इलाके में सोमवार देर रात कांग्रेस नेता नरेंद्र नाथ साहा (45) की मौत उस समय हो गई जब उन पर कथित रूप से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी से जानबूझकर कुचल दिया गया। इस घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना को लेकर मृतक की पत्नी मंजू कुमारी साहा (34) ने एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत के अनुसार, छह अक्टूबर 2025 की शाम करीब चार बजे, कनुआ बिद्रोही क्लब में मृतक नरेंद्र नाथ साहा और आरोपित बिपद प्रमाणिक (39) के बीच पुरानी दुश्मनी को लेकर तीखी बहस हुई। बहस के दौरान आरोपित ने मृतक और उसके साथियों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।

इसके बाद, छह अक्टूबर की रात करीब 12:45 बजे, जब नरेंद्र नाथ साहा अपने दोस्तों, चंद्र शेखर साहा, शशांक शेखर साहा, पुलक साहा और मनोज कुमार दास के साथ दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर मलय सिंह उर्फ तेपा के घर के सामने खड़े थे, तभी आरोपित बिपद प्रमाणिक अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी तेज रफ्तार से कनुआ बाजार की ओर से चलाकर लाया और उन पर गाड़ी चढ़ा दी।

घटना में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी को चांचल एसडी एवं एसएस अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने नरेंद्र नाथ साहा को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों को बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार, मृतक नरेंद्र नाथ साहा हरिशचंद्रपुर–1 पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष (शिक्षा, संस्कृति, सूचना और खेल) पद पर कार्यरत थे और स्थानीय कांग्रेस नेता थे, जबकि आरोपित बिपद प्रमाणिक भी कांग्रेस समर्थक बताया जा रहा है।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित बिपद प्रमाणिक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top