
जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं की आवाज सुनना हमारा मकसदकांग्रेस जिला अध्यक्ष के लिए ऑब्जर्वर ने किया दौरा, पैनल किया तैयारहिसार, 28 जून (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ऑब्जर्वर जगदीश जांगिड़ का कहना है कि हमारा लक्ष्य जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं की आवाज सुनना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है और हम संगठन को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।जगदीश जांगिड़ शनिवार को कांग्रेस भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इसके साथ ही उनका हिसार दौरा संपन्न हो गया। इस दौरान उन्होेंने जिला अध्यक्ष के नाम पर व्यापक विचार-विमर्श करके विभिन्न प्रकोष्ठों से राय और व्यक्तिगत आवेदन भी लिए गए। अब यह पैनल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा। यह दौरा संगठन को और अधिक सुदृढ़ करने तथा स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। उनके साथ हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऑब्जर्वर अमित सिहाग, जयपाल सिंह लाली व पंकज चौहान भी मौजूद रहे।जगदीश जांगिड़ ने कांग्रेस विधायकों एवं विधानसभा में उम्मीदवार रहे कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात की। बैठक में उकलाना से विधायक नरेश सेलवाल, आदमपुर से विधायक चंद्रप्रकाश जांगड़ा, नारनौंद से विधायक जस्सी पेटवाड़ एवं नलवा से प्रत्याशी अनिल मान शामिल रहे। बैठक के दौरान उन्होंने जिला अध्यक्ष के नाम के लिए गहन विचार-विमर्श किया। तत्पश्चात श्री जांगिड़ ने यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई के जिला पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से एक बैठक की। अपने दौरे के अगले चरण में जगदीश जांगिड़ ने प्रबुद्धजन कांग्रेस एवं कांग्रेस एडवोकेट सेल के पदाधिकारियों के साथ भी अलग-अलग बैठकें कीं। इन बैठकों में उन्होंने जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर इन अनुभवी और विशिष्ट प्रकोष्ठों से भी सलाह ली ताकि एक सर्वसम्मति से मजबूत नेतृत्व का चुनाव हो सके। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ साथियों से एक-एक करके व्यक्तिगत रूप से राय ली। इस दौरान, जिला अध्यक्ष पद के लिए आवेदन भी स्वीकार किए गए, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के नाम पर विचार हो।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
