
अजमेर, 21 जून (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र सेन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जातिगत जनगणना की पक्षधर है परंतु केंद्र सरकार घोषणा करने के बावजूद जातिगत जनगणना कराने में कोताही बरत रही है।
राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र सेन ने आज अजमेर प्रवास के दौरान पत्रकारों से औपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में जनगणना के बारे में गजट नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें जातिगत जनगणना का जिक्र नहीं है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद से सड़क तक जातिगत जनगणना की पैरवी की थी और कर्नाटक एवं तेलंगाना की तर्ज पर जातिगत जनगणना कराकर पिछड़े वर्ग को उत्थान करने का प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना में जनगणना व्यक्ति के पारंपरिक स्तर , सामाजिक एवं शैक्षणिक स्तर की भी गणना की जानी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने ओबीसी काउंसिल एडवाइजरी काउंसिल का गठन किया है। यह जातिगत जनगणना एवं ओबीसी वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करेगी।
राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र सेन के अजमेर पहुंचने पर ओबीसी विभाग राजस्थान के प्रदेश महासचिव मामराज सेन जिला अध्यक्ष सतीश वर्मा अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिवकुमार बंसल महेश चौहान हेमराज सिसोदिया राजकुमार गर्ग मुकेश सिंह राठौड़ अहमद हुसैन भरत राणा शंकर गुर्जर ओपी शर्मा शैलेंद्र चौहान आदि ने माला एवं साफा पहनकर स्वागत किया।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
