HEADLINES

कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए गढ़ी भगवा आतंकवाद की झूठी अवधारणा : अनुराग सिंह ठाकुर

अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने

महाराष्ट्र के मालेगांव ब्लास्ट केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की स्पेशल कोर्ट ने द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने को सत्य की जीत बताया। संसद भावन परिसर में मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि हिंदू रक्षक हो सकता है मगर हिंदू कभी भक्षक नहीं हो सकता। हिंदू योद्धा हो सकता है मगर हिंदू कभी आतंकी नहीं हो सकता।

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि हम उस सनातन परंपरा के संवाहक हैं जो वसुधैव कुटुंबकम् की भावना से ओत-प्रोत है। कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ़ तुष्टिकरण व वोटबैंक की राजनीति के लिए भगवा आतंकवाद का झूठा नैरेटिव गढ़ा।

उन्होंने कहा कि देश की बहुसंख्यक जनता की धार्मिक भावनाओं को आहत किया और निरपराध हिंदुओं पर अपनी तुच्छ राजनीति के लिए फर्जी मुक़दमे थोपे। हिंदुओं के प्रति कांग्रेसी घृणा का प्रतीक मालेगांव बम धमाके के आरोपियों को एनआईए स्पेशल कोर्ट द्वारा दोषमुक्त किया जाना साफ़ दिखाता है कि सोनिया गांधी, पी. चिदंबरम व सुशील कुमार शिंदे नेताओं ने सनातन धर्म को बदनाम करने व देश की बहुसंख्यक जनता को नीचा दिखाने के लिए यह षड्यंत्र रचा था। आज कोर्ट ने उन सभी पीड़ितों को न्याय दिया है जो कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूनाइडेट प्रोग्रेसिव अलायंस(यूपीए) सरकार के हिंदू विरोधी साज़िश का शिकार हुए। 26/11 हमले के दौरान भी यूपीए सरकार ने पाकिस्तान को बचाने के लिए ऐसे ही फर्जी नैरेटिव गढ़ने की असफल कोशिशें कीं। उन दस सालों में कांग्रेस ने ऐसे ही आतंकवाद को कवरफ़ायर दिया था जैसे आज दे रही है। कोर्ट का यह फ़ैसला कांग्रेसी प्रॉपगैंडा व इनके हिंदू विरोधी इकोसिस्टम पर करारा प्रहार है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top