
सोलन, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी सोलन शहरी मंडल ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि वह पंचायत और स्थानीय निकाय चुनावों से भाग रही है। भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार हार के डर से चुनाव प्रक्रिया को टालने की साजिश रच रही है और डीसी सहित प्रशासनिक विभागों को मोहरा बनाया जा रहा है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा पंचायती राज विभाग के माध्यम से जिलाधिकारियों को पत्र लिखवाकर आपदा और व्यस्तता का बहाना बनाना लोकतांत्रिक प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ है। पहले आरक्षण-रोस्टर तैयार कर चुनाव की तैयारी दिखाई जाती है और कुछ ही देर बाद चुनाव स्थगित करने की अधिसूचना जारी कर दी जाती है। यह सरकार की नीयत पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।
भाजपा नेता शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार के तीन साल के कार्यकाल में जनता हर वर्ग में ठगी महसूस कर रही है। झूठी गारंटियों और नाकाम वादों से जनता का भरोसा उठ चुका है। अब सरकार चुनावों को टालकर अपनी आसन्न हार से बचने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बहानों से नहीं, जनता के विश्वास से चलता है। यदि सरकार को वास्तव में जनता पर भरोसा है, तो पंचायत और निकाय चुनावों की तिथियां तुरंत घोषित करे।
भाजपा ने चेतावनी दी है कि यदि चुनावों में जानबूझकर देरी की गई, तो पार्टी लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा
