
सोलन, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार केवल कर्ज लेकर चल रही है और जनता को कोई राहत देने में पूरी तरह विफल रही है। सोलन में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ. बिंदल ने कहा कि बीते तीन वर्षों में कांग्रेस सरकार ने रिकॉर्ड 37,739 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है, जो अब 45,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की ओर है। वर्तमान में प्रदेश पर कुल कर्ज एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है।
डॉ. बिंदल ने सवाल उठाया कि सरकार ने यह कर्ज आखिर खर्च कहां किया क्योंकि जनता को इसका कोई लाभ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आते ही दो हजार से अधिक स्कूल, पीडब्ल्यूडी, आईपीएच दफ्तर और पटवारखाने बंद कर दिए। विकास कार्य ठप हैं, परिवहन निगम और बिजली में दी जाने वाली सब्सिडी खत्म कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि डीजल पर 7.50 रुपये का अतिरिक्त टैक्स और स्टांप ड्यूटी में 600 प्रतिशत की बढ़ोतरी करके कांग्रेस सरकार ने जनता को केवल बोझ दिया है।
डॉ. बिंदल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की चुनावी गारंटियां धरातल पर दम तोड़ चुकी हैं। एक लाख सरकारी नौकरियों का वादा करके अब ट्रेनी पॉलिसी लागू कर युवाओं के साथ धोखा किया गया है।
उन्होंने प्रदेश में लॉटरी शुरू करने के निर्णय को भी गलत ठहराया और कहा कि यह जनता को भ्रमित करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि सरकार शराब के ठेकों को बढ़ावा दे रही है और जनहित के बजाय जनविरोधी फैसले ले रही है।
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा
