
शिमला, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हिमाचल आए और आपदा से प्रभावित लोगों का हाल जाना। इसके बाद सात केंद्रीय मंत्री अलग-अलग इलाकों में पहुंचे और जमीन पर स्थिति देखकर अपनी रिपोर्ट तैयार की। लेकिन इस कठिन समय में मुख्यमंत्री और उनके मंत्री दिखाई ही नहीं दिए। आपदा की घड़ी में प्रदेश की जनता तरसती रही कि उनके नेता और मंत्री आकर उन्हें सांत्वना देंगे, मगर कांग्रेस सरकार धरातल से नदारद रही और दोषारोपण का खेल भाजपा पर थोपती रही।
सुरेश कश्यप ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि प्रदेश सरकार को याद रखना चाहिए कि आपदा के समय लोगों की जान बचाने का काम एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने किया। यदि ये टीमें मौके पर मौजूद न होतीं तो मणिमहेश यात्रा जैसी परिस्थितियों में मृतकों और घायलों को निकालना सरकार के बस की बात नहीं थी। कांग्रेस पार्टी झूठी छवि बनाने का प्रयास कर रही है, जबकि सच्चाई यह है कि मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और अधिकारी तक मौके से गायब रहे।
भाजपा सांसद ने कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि वर्ष 2023 और 2024 में हिमाचल प्रदेश को केंद्र से भारी वित्तीय मदद मिली। उन्होंने बताया कि प्रदेश को केंद्रीय करों के हिस्से के रूप में 9,375 करोड़ रुपये, ग्रांट के रूप में 14,942 करोड़ रुपये और कुल मिलाकर 24,317 करोड़ रुपये मिले। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस पार्टी अब यह भी मानती है कि कैग रिपोर्ट झूठ बोल रही है? भाजपा के नेता हवा में नहीं, बल्कि दस्तावेजों और तथ्यों के आधार पर अपनी बात रखते हैं।
कश्यप ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार केवल केंद्र से और अधिक पैसे की मांग करती है, लेकिन अब तक प्राप्त धन का हिसाब नहीं दे पा रही है। उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश को पहले ही 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता मिल चुकी है, मगर उसका उपयोग और विवरण सरकार के पास नहीं है। बिना हिसाब-किताब के केंद्र से और राशि मिलना संभव नहीं है।
उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र ने हिमाचल को विश्व बैंक के एक नए प्रोजेक्ट के तहत 2,687 करोड़ रुपये की मदद दी है। इस राशि से प्रदेश में आपदा प्रभावित क्षेत्रों की रिकवरी और पुनर्निर्माण का कार्य होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
