
जयपुर, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गोविंद सिंह डोटासरा के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार अपने समय में सभी भवनों को अच्छे तरीके से देख लेती तो यह घटना नहीं होती। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने डेढ़ वर्ष लगभग 2 हजार स्कूलों की मरम्मत के लिए पैसे दिए हैं। कांग्रेस सरकार ने जानबूझकर के उनके कार्यकाल में किसी प्रकार की मरम्मत नहीं करवाई, ना ही स्कूलों को देखा। कांग्रेस का केवल सिर्फ नोट बटोरने का धंधा था।
दिलावर ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गोविंद सिंह डोटासरा की उपस्थिति में एक बार शिक्षकों से पूछा था कि शिक्षा विभाग में ट्रांसफरों में पैसा चलता है क्या। तब सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा था कि साहब खूब पैसा चलता है। गोविंद डोटासरा ने पेपर बेच कर के खूब धन कमाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने आप में समस्या है। क्योंकि इनको स्वदेशी लोगों ने नहीं बनाया, विदेशियों ने बनाया है। इसलिए कांग्रेस हमेशा विदेश की बात करते रहते हैं। जिस प्रकार का स्टेटमेंट डोटासरा दे रहे हैं वह ठीक नहीं है। इनकी श्रद्धा अब देश में नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran)
