Uttar Pradesh

कांग्रेस की सरकार ने पिछड़ों व अल्पसंख्यकों का कोई भला नहीं किया : ओम प्रकाश

मोदी के जन्मदिन पर आयोजित भाजपा का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करते ओमप्रकाश राजभर

सुलतानपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले मे जिले के प्रभारी व पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के दूसरे प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा विपरीत परिस्थितियों व संघर्षों से जूझते हुए प्रधानमंत्री को विराट व्यक्तित्व कहा है। यह प्रस्तुत करती है।यह भी कहा 60 साल तक कांग्रेस की सरकार ने दलित – पिछड़ों व अल्पसंख्यको का कोई भला नहीं किया।कुछ किया होता तो बताते

श्री राजभर ने कहा आज प्रदेश की कानून व्यवस्था चाकचौबंद है। सड़क,रेलवे व एअर कनेक्टिविटी का विस्तार के साथ चौतरफा विकास हो रहा है।गांव में भी सड़क, बिजली, पानी, शौचालय, आवास,स्वास्थ्य आदि हर तरह की सुविधा सरकार मुहैया करा रही है। डिजिटल लाइब्रेरी, ओपन जिम, उत्सव भवन गांव में पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी व मुख्यमंत्री योगी की सरकार आम जनता के लिए काम कर रही है। उन्होंने कांग्रेस के हाइड्रोजन बम पर हमला करते हुए कहा कांग्रेस के लिए निषाद पार्टी चीफ संजय निषाद,अपना दल चीफ अनुप्रिया पटेल और सुभासपा इलेक्ट्रान,न्यूट्रान और प्रोटान मिलकर परमाणु बम हैं।

इस प्रदर्शनी में 26 चित्रों के माध्यम से प्रधानमंत्री के बाल्यकाल से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया गया है।प्रभारी मंत्री ने उनके हर एक चित्र को ध्यान से देखा ।

इस कार्यक्रम में गन्ना विकास समिति चैयरमैन गांधी सिंह, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश जायसवाल, मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी, आलोक आर्या, बबिता जायसवाल,चन्दन नारायन सिंह,डॉ रामजी गुप्ता, अखिलेश जायसवाल, हिमांशु गुप्ता, अजय जायसवाल, रेखा निषाद,नगर अध्यक्ष रीना जायसवाल,रमेश सिंह टिन्नू, जया सिंह,सुमन राव कोरी,मनीष साहू, राहुल भान मिश्रा, आकाश जायसवाल, अयोध्या प्रसाद जायसवाल,अनुज प्रताप सिंह, आत्मजीत सिंह टीटू,सौरभ पाण्डेय‌ आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त

Most Popular

To Top