HimachalPradesh

कांग्रेस सरकार ने किया जनता के साथ विश्वासघात : विश्वचक्षु

विश्वचक्षु।

धर्मशाला, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी ने जनता से 10 गारंटियों का वादा किया था, लेकिन तीन साल बाद भी एक भी वादा पूरा नहीं हो सका। रविवार को जारी एक प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि जनता से नौकरी, ओपीएस, महिलाओं को 1500 रुपये, 300 यूनिट मुफ्त बिजली जैसे वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस ने केवल विश्वासघात किया है। आज युवा बेरोज़गार है, कर्मचारी सरकार की नीतियों से त्रस्त हैं, और जनता महंगाई व भ्रष्टाचार से परेशान है।

एडवोकेट चक्षु ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार प्रशासन को दिशाहीन कर चुकी है और हाईकमान भी अब प्रदेश कांग्रेस से नाराज़ है।

उन्होंने कहा कि 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों में जनता कांग्रेस को करारा जवाब देगी। डबल डिजिट तक पहुंचना भी कांग्रेस के लिए मुश्किल होगा, और उनके कई दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ेगा।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top