Madhya Pradesh

नागदा: जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज प्रकरण को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

एसडीएम को ज्ञापन देते कांग्रेस कार्यकर्ता

नागदा, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतु पटवारी पर कथित झूठ शपथ पत्र के आधार पर दर्ज प्रकरण को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं सोमवार को डीजीपी के नाम एसडीएम बृजेंद्र श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया। ज्ञापन पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर की अगुवाई में दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि शासन का यह कदम लोकतांत्रिक मूल्यों को नष्ट करने की साजिश है । जिसकी निष्पक्ष व स्वतंत्र जांच की जाना चाहिए। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते पूर्व विधायक गुर्जर ने बताया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतु पटवारी पर दर्ज एफआईआर शोषित, पीडित समाज के पक्ष में उठने वाली कांग्रेस की आवाज को दबाने का प्रयास है।

अशोकनगर जिले के मूंडरा बरबाह गांव में 10 जून को गजराज लोधी और रघुराज लोधी ने आरोप लगाया कि स्थानीय सरपंच के परिजन और उनके साथियों ने उनकी मोटर साइकिल छीनी, उनके साथ मारपीट की और अमानवीय रूप से उन्हे मानव मल खाने के लिए मजबूर किया। इस जघन्य अपराध की शिकायत लेकर पीडितो ने जनसूनवाई कार्यक्रम में अशोकनगर कलेक्टर केेे समक्ष कीथी।

बाद में इन पीड़ितों से प्रदेश अध्यक्ष मिले थे। एक जिम्मेदार विपक्ष नेता के रूप में श्री पटवारी ने अशोकनगर कलेक्टर से फोन पर बात कर 8 दिनों के भीतर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की।

श्री पटवारी ने पीडितो के बयान और कलेक्टर से बातचीत का वीडियो उसी दिन सोशल मीडिया पर साझा किए जो वायरल हो गया। बदनामी से डरकर बीजेपी शासन द्वारा सत्ता के डर और राजनैतिक दबाव बनाने के कारण दिनांक 26 जुन 2025 को पीडितो ने कलेक्टर को शपथ पत्र सौंपकर अपने बयान से पलट गए और दावा किया कि उन्होंने श्री पटवारी के कहने पर झुठे आरोप लगाए। इसके आधार पर प्रशासन द्वारा मुंगावली पुलिस से उसी दिन पटवारी के खिलाफ बगैर जांच किए एफआईआर दर्ज की है। ज्ञापन में मांग की गई कि पीडितों के दोनो बयानो (10 जून 2025 की शिकायत और 26 जुन 2025 के शपथ पत्र) की प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा गहन जांच की जाए। यह पता लगाया जाए कि पीडितों पर किस तरह झूठी शिकायत का दबाव डाला गया ? जीतु पटवारी के खिलाफ दर्ज झुठी एफआईआर को तत्काल रद्द किया जाए।

मुंगावली पुलिस की संदिग्ध भूमिका की जांच कर सत्ताधारी दल के दबाव में काम करने वाले अधिकारियों को दंडित किया जाए ।

पीडितों को सुरक्षा और कानूनी सहायता प्रदान की जाए ताकि वे बिना डर के सच्चाई बता सकें। ज्ञापन के समय जनपद अध्यक्ष पृथ्वीराजसिंह पंवार, नगर पालिका अध्यक्ष गोविन्द भरावा, युकां विधानसभा अध्यक्ष जीवन पाटीदार ढोला, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, पार्षदगण विशालसिंह गुर्जर, प्रमोदसिंह चौहान, संदीप चौधरी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / कैलाश सनोलिया

Most Popular

To Top