Haryana

कांग्रेस पहले अपने राज्यों में ज्यादा मुआवजा दिलवाए फिर उठाए सवाल : ओम प्रकाश धनखड़

ओमप्रकाश धनखड़

-सांसद दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर ओमप्रकाश धनखड़ का पलटवार

झज्जर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें दीपेन्द्र ने कांग्रेस के हुड्डा राज में पंजाब से ज्यादा मुआवजा हरियाणा के किसानों को दिलाए जाने की बात कही है। धनखड़ ने कहा है कि हरियाणा पर सवाल उठाने से पहले कांग्रेस को अपनी पार्टी शासित प्रदेशों में इतना मुआवजा दिलाए और उसके बाद ही हरियाणा पर सवाल उठाने की बात करें।

धनखड़ ने कहा कि वैसे तो हरियाणा की नायब सैनी सरकार प्रदेश के जलभराव पीड़ित किसानों को 15 हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवजा दे रही है, लेकिन दीपेन्द्र हुड्डा यह क्यों भूल जाते है कि उन्हीं के राज में हरियाणा के किसानों को डेढ़-डेढ़ रूपये के चेक दिए जाते थे। धनखड़ शनिवार को बादली विधानसभा क्षेत्र के गांव बुपनियां में कुश्ती के विजेता पहलवानों के सम्मान कार्यक्रम के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोकल फॉर लोकल और स्वदेशी जैसे अभियानों पर विशेष जोर दे रहे हैं। भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा बाजार ही नहीं, बल्कि सबसे बड़ा उत्पादक भी बन सकता है। यह सामर्थ्य हमारे देश में है और भाजपा इसे साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान धनखड़ ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जीत पर संगठन के कार्यकर्ताओं और तमाम विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह स्वयं एबीवीपी कार्यकर्ता रह चुके हैं, इसीलिए यह जीत उनके लिए व्यक्तिगत रूप से गर्व की बात है। धनखड़ ने बताया कि इस बार पंजाब विश्वविद्यालय में भी पहली बार एबीवीपी ने जीत दर्ज की है, जो छात्र राजनीति में बदलाव का स्पष्ट संकेत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर शुरू हुए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बुपनिया गांव में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। धनखड़ ने विजेता पहलवानों को स्मृृति चिह्न देकर सम्मानित किया और कहा कि यह अभियान सिर्फ खेल तक सीमित नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, फिटनेस और सेवा भाव को लेकर एक समर्पित अभियान है जो समाज के हर वर्ग को जोड़ता है। धनखड़ ने दावा किया कि भाजपा सरकार द्वारा हरियाणा में चलाया गया फसल बीमा अभियान देशभर में सबसे प्रभावी और पारदर्शी रहा है। कई किसानों को प्राकृतिक आपदा के समय सीधे खाते में राहत राशि पहुंची है। यह किसानों के हित में लिया गया बड़ा कदम है। धनखड़ ने इस दौरान विपक्ष पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सच्चाई तो यह है कि किसान और आमजन की तरक्की विपक्ष को हजम नहीं हो रही है, इसीलिए सरकार पर अनाप शनाप आरोप लगाता रहता है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top