
जयपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रमोद जैन भाया को भाजपा के कंवरलाल मीणा ने हराया था। अब पार्टी ने उन पर फिर से भरोसा जताया है और उन्हें उपचुनाव में मौका दिया गया है। अंता सीट पर यह उपचुनाव भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की विधायकी समाप्त होने के बाद कराया जा रहा है। मीणा को 20 साल पुराने एक मामले में, जिसमें उन्होंने एक एसडीएम पर पिस्टल तान दी थी, अदालत से सजा मिली। इसके चलते मई 2025 में उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई।
उल्लेखनीय है कि उपचुनाव में मुकाबला सिर्फ कांग्रेस और भाजपा के बीच सीमित नहीं रहेगा। नरेश मीणा ने अंता से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है, जिससे चुनाव का रुख त्रिकोणीय होने की संभावना प्रबल हो गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
