Jharkhand

संगठन में सुधार को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक 27 को

कांग्रेस की फाइल फोटो

रांची, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेपीसीसी) की ओर से आगामी 27 अगस्त को पुराना विधानसभा में प्रदेश पर्यवेक्षकों (जिला अध्यक्ष के चयन के लिए नियुक्त) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक होगी।

बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने बताया बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो करेंगे। इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यसमिति के सदस्य और झारखंड प्रभारी के राजू, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी संगठन विभाग,जिला कांग्रेस अध्यक्षों की चयन प्रक्रिया के समन्वयन प्रभारी चल्ला वमशी चंद रेड्डी और झारखंड के सह प्रभारी बेला प्रसाद बैठक को संबोधित करेंगे। साथ ही पीसीसी और डीसीसी के पदाधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे।

बैठक का मुख्य एजेंडा संगठन सुधार 2025 को रखा गया है, जिसके अंतर्गत जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया और संगठन की मजबूती पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

बैठक में कांग्रेस पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत करने, कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी के संकल्प को आगे बढ़ाने पर विशेष बल दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top