– भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को बनाया अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष
चंडीगढ़, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । इंडियन नेशनल लोकदल ने हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरते हुए कहा है कि कांग्रेस को प्रदेश में साफ छवि का कोई नेता नहीं मिला। जिसके चलते भ्रष्टाचार के आरोपितों को अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बना दिया है।
इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा, इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में एक बार फिर से राव नरेंद्र सिंह की पैसे लेकर सीएलयू करवाने की सीडी जारी की। राव नरेंद्र जब हुड्डा पार्ट टू में मंत्री थे तब भी इनेलो ने सीएलयू स्टिंग ऑपरेशन वाली सीडी जारी की थी।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हाल ही में एक बयान दिया था कि हरियाणा की कमान किसी युवा के हाथ में देंगे लेकिन उसके उलट भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बना दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी भी चाहती थी कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस विधायक दल के नेता बने। इसी के चलते पिछले 1 साल से भूपेंद्र सिंह हुड्डा से कोठी खाली नहीं करवाई।
रामपाल माजरा ने राव नरेंद्र सिंह पर लगे भ्रष्टाचार का मामले को उठाते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा राज में हरियाणा में बहुत सारे जमीन घोटाले हुए थे। तब इनेलो ने कांग्रेस के तत्कालीन मंत्री राव नरेंद्र का पैसे के बदले सीएलयू कराने के स्टिंग ऑपरेशन की सीडी जारी की थी जिसमें राव नरेंद्र सिंह पैसे मांगते हुए साफ नजर आ रहे हैं। इस सीडी में राव नरेंद्र सीएलयू करवाने के 30 करोड़ से लेकर 50 करोड़ रुपये तक मांगते नजर आ रहे हैं। वो पेमेंट कैसे की जाएगी, इसका शेड्यूल कैसे होगा ये सारी बातें इस सीडी में दर्ज हैं। राव नरेंद्र पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और उनपर एफआईआर दर्ज है। इस मामले में हरियाणा के तत्कालीन लोकायुक्त जस्टिस प्रीतम पाल ने जांच डीजीपी को सौंपी थी, तब लिए गए वॉयस सैंपल भी सही पाए गए थे। सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी को भी सीएलयू दिया गया था। शायद उसी के चलते हरियाणा कांग्रेस संगठन में यह बदलाव हुए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
