Maharashtra

कांग्रेस ने की पीएम मोदी की आलोचना

मुंबई, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कांग्रेस पार्टी ने मुंबई के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि राज्य के किसान बाढ़ से तबाह हो चुके हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने किसानों की मदद के बारे में एक भी शब्द नहीं बोला। वे केवल चुनावी फायदा देखते हैं।

सपकाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के उद्घाटन कार्यक्रम में सिर्फ अपनी प्रचार की भूख मिटाई। उन्हें जनता के जीने से मरने से नहीं बल्कि चुनावों और प्रचार की चिंता है। वे केवल खुद की ही तारीफ करते रहे। अधूरे हवाईअड्डे के उद्घाटन समारोह में भी उन्होंने कांग्रेस पर ही निशाना साधा। नवी मुंबई हवाईअड्डे का नाम डी. बी. पाटिल के नाम पर रखने की घोषणा भी नहीं की। लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी इस हवाईअड्डे का नाम खुद अपने नाम पर रखना चाहते हैं। नवी मुंबई हवाईअड्डे का काम पूरा नहीं हुआ है, फिर भी निकाय चुनाव से पहले जल्दबाजी में इसका उद्घाटन कर दिया गया। इससे साफ है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने वादों को पूरा नहीं करते। वे सिर्फ चुनावी फायदों के लिए काम करते हैं।

सपकाल ने कहा कि एक दशक पहले प्रधानमंत्री ने बिहार चुनाव के दौरान मुंबई आकर इंदू मिल में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के स्मारक का भूमिपूजन किया था। लेकिन अभी तक उसका काम पूरा नहीं हुआ है। साल 2017 में बीएमसी चुनाव से पहले अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक का जलपूजन किया था, उसका काम भी अभी तक अधूरा है।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top