Uttar Pradesh

सरकारी संस्थानों के निजीकरण के खिलाफ कांग्रेस का सम्मेलन

कांग्रेस के कार्यक्रम मौजूद लोग।

– संविधान बचाने का लिया संकल्प

मीरजापुर, 16 जून (Udaipur Kiran) । जमालपुर क्षेत्र के रीवां गांव में सोमवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से संगठन सृजन एवं संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवकुमार पटेल ने किया।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी संस्थानों का तेजी से निजीकरण किया जा रहा है। जब सरकारी नौकरियां ही नहीं रहेंगी, तो ओबीसी और एससी वर्ग को आरक्षण का लाभ कैसे मिलेगा? प्राइवेट क्षेत्र में आरक्षण लागू नहीं होता, जिससे इन वर्गों को नौकरी से बाहर करना आसान हो जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा की इस नीति के खिलाफ संविधान के माध्यम से संघर्ष किया जाएगा और जनता को साथ लेकर इसका मुकाबला किया जाएगा।

विशिष्ट अतिथि सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष गुलाबचंद पांडेय ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए नरायणपुर पंप कैनाल से चंदौली से बिहार तक पानी पहुंचाया, लेकिन भाजपा के सांसद, विधायक और मंत्री उस पानी को जरगो और अहरौरा बंधी तक नहीं पहुंचा पाए। उन्होंने इसे चुनार और मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष विद्याधर पटेल ने की, जबकि संचालन तुलसीदास गुप्ता ने किया।

इस मौके पर काशी बियार, दरोगा बियार, बृजेश द्विवेदी, चंद्रभूषण बियार, राकेश पटेल, लवकुश विश्वकर्मा, संदीप पटेल, अजीत बियार, अशोक राय, गौतम बियार, कन्हैया बियार, आनंद बियार समेत कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top