
जयपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अंता विधानसभा उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया सोमवार से औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। अधिसूचना जारी होते ही कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को मैदान में उतारते हुए चुनावी बिगुल फूंक दिया। भाया ने शुभ मुहूर्त में नामांकन तिथि के पहले ही दिन अपना पर्चा दाखिल कर दिया। वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी तक प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गई है, जिससे राजनीतिक हलकों में अटकलों का दौर जारी है।
कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि वे जनता के आशीर्वाद और विश्वास के बल पर फिर से क्षेत्र की सेवा करेंगे। भाया 15 अक्टूबर को समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालते हुए औपचारिक रूप से भी एक बार फिर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि उम्मीदवार 13 से 21 अक्टूबर तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
नामांकन पत्रों की जांच 23 अक्टूबर तक की जाएगी, जबकि 27 अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे।
मतदान 11 नवंबर को होगा और गणना 14 नवंबर को की जाएगी।
अंता सीट को लेकर भाजपा अब तक अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर पाई है। पार्टी के अंदर मंथन का दौर जारी है और संभावित चेहरों पर चर्चा चल रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
