Uttrakhand

कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर फूंका पुतला

सरकार का पुतला फूंकते कांग्रेसी

पौड़ी गढ़वाल, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस ने मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट पार्क की भूमि मामले में प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को पौड़ी में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। कांग्रेसियों ने बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ भी नारेबाजी की।

सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि सरकार ने मसूरी में यह जमीन औने पौने दामों में दी। यह प्रदेश का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है। कहा कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए जिससे वास्तिक स्थिति का पता चल सके। इस दौरान कांग्रेसियों ने बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ भी नारेबाजी की।

प्रदर्शन करने वालों में पार्टी के सभासद गौरव सागर, सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बलवीर सिंह पंवार, राहत हुसैन, गणेश थपलियाल, राहत हुसैन, अभिषेक घिल्डियाल, मनमोहन सिंह, अनूप सिंह, कैप्टन सौकार सिंह नेगी, उपेंद्र रावत, अनिल कुमार, यशोदा नेगी, राजेश भंडारी आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top