पौड़ी गढ़वाल, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंचायत चुनाव में नाम वापसी के पहले ही दिन कांग्रेस को बड़ा छटका लगा है। कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य कुल्हाड़ सीट से समर्थित प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया। इस सीट पर गुरुवार को 3 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए।
पंचायत चुनाव की नामवापसी के पहले दिन गुरुवार को कुल्हाड़ सीट से कांग्रेस के समर्थित प्रत्याशी कीरत सिंह ने नाम वापस ले लिया। कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा इस सीट से नामवापिस लिए जाने के बाद यहां भाजपा को फायदा मिल सकता है। वहीं, ल्वाली सीट से भी निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार ने नामवापस लेते हुए भाजपा को अपना समर्थन दिया।
जिला पंचायत सदस्य के आरओ डा.विकेश कुमार यादव ने बताया कि गुरुवार को नामवापसी के पहले दिन कुल्हाड़ सीट से कीरत सिंह, प्रदीप कुमार, यशपाल सिंह, नौड़ी सीट से पूजा देवी, ल्वाली सीट से मनोज कुमार व डोभश्रीकोट सीट से द्वारिका नंदन ने नामांकन वापस ले लिया। बताया कि नामवापसी की प्रक्रिया शुक्रवार को भी जारी रहेगी।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
