Uttrakhand

पेपर लीक प्रकरण पर कांग्रेस का हल्ला बोल, हल्द्वानी में सरकार व आयोग का पुतला जलाया

पेपर लीक प्रकरण पर कांग्रेस का हल्ला बोल, हल्द्वानी में भाजपा सरकार व आयोग का पुतला दहन

हल्द्वानी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक सामने आने के बाद कांग्रेस ने आज हल्द्वानी में प्रदर्शन किया।

विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुद्ध पार्क में भाजपा सरकार और आयोग का पुतला दहन कर इस्तीफे की मांग की।विधायक सुमित हृदयेश ने आरोप लगाया कि पेपर लीक सरकार की नाकामी का परिणाम है और भाजपा युवाओं के भविष्य के साथ सौदा कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस तत्परता से पुलिस ने पुतला दहन रोकने का प्रयास किया, यदि उतनी ही सक्रियता पंचायत चुनाव में दिखाई होती तो लोकतंत्र की हत्या की साजिश नाकाम हो जाती।

महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि पेपर लीक भाजपा सरकार की विफलता का प्रतीक है और यह बेरोजगार युवाओं के भविष्य से किया गया धोखा है। जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि कांग्रेस बेरोजगार युवाओं की हर लड़ाई मजबूती से लड़ेगी और सरकार चाहे जितना प्रयास करे, युवाओं के अधिकारों का हनन नहीं होने देगी।प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने भाजपा सरकार और आयोग अध्यक्ष के इस्तीफे के साथ-साथ मामले की सीबीआई जांच की मांग की।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top