RAJASTHAN

हमेशा कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है कांग्रेस, ट्वीटर से एमएलए पैदा नहीं होते : रंधावा

हमेशा कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है कांग्रेस, ट्वीटर से एमएलए पैदा नहीं होते : रंधावा

बीकानेर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने गुरुवार काे कहा कि कांग्रेस हमेशा कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है। पार्टी कभी अमीर-गरीब नहीं देखती। ट्वीटर से एमएलए पैदा नहीं होते हैं। नेता में पार्टी का काम, समर्पण, बैकग्राउंड और उसकी ईमानदारी देखी जाती है।

प्रदेशाध्यक्ष गाेविंद सिंह डाेटासरा के साथ गुरुवार को बीकानेर दाैरे पर आए रंधावा ने पत्रकाराें से कहा कि लीडर को जुबान पर कंट्रोल रखना चाहिए। नरेश मीणा को राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में अंता से टिकट न मिलने की बात पर बोले- वे कभी मुझसे मिले नहीं। वे बड़े नेता हैं, मैं छोटा आदमी हूं।

एक सवाल के जवाब में रंधावा ने कहा कि मैं साढ़े तीन साल से प्रभारी हूं। न मैं नरेश मीणा से कभी मिला हूं और न वे मुझसे मिले। जो हमारी पार्टी में नहीं, जिसने आज तक मुझसे मुलाकात नहीं की, वो यदि मुझे बोल देते मैं कांग्रेस जॉइन करना चाहता हूं, तो वह कह सकते थे। एक लीडर अपनी जुबान पर कंट्रोल रखेगा तो लोग याद रखते हैं। जो लीडर एकदम या कुछ भी बोल जाते हैं, उन्हें लोग कम याद रखते हैं। लीडर को टीआरपी बढ़ाने की बात न कर लोगों की बात करें।

वे यदि बोलते मैं कांग्रेस जॉइन करना चाहता हूं तो सभी मिलकर इस पर बात करते। प्रमाेद जैन भाया के टिकट पर कहा कि मुझे पंजाब से लाकर तो यहां लड़ाना नहीं था। इसे लेकर मैंने सभी से बात की और सभी ने एक ही नाम बताया। कांग्रेस किसी के सहारे, धर्म के विपरीत बोलकर चुनाव नहीं लड़ती। कांग्रेस अपने उसूलों और काम पर चुनाव लड़ती है।

रंधावा ने कहा कि कांग्रेस का जो डीएनए है, उसी आधार पर ऊपर से नीचे तक टटोल रहे हैं। राजस्थान में संगठन पहले से मजबूत है। आगे भी और मजबूत होकर निकलेगा। कांग्रेस का राजस्थान में भविष्य अच्छा है। कांग्रेस अनुशासन वाली पार्टी है। ऐसे में कांग्रेस जॉइन करने से पहले कोई टिकिट चाहे तो ऐसा हो नहीं सकता। कांग्रेस की सभी योजनाएं बीजेपी ने बंद कर दी। कानून-व्यवस्था क्या चल रहा है, आप सब देख रहे हैं और पर्ची सीएम को भी आप देख रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top