मुंबई, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कांग्रेस पार्टी ने आगामी नासिक कुंभ मेले को लेकर महाराष्ट्र की महायुति सरकार पर हमला बोला है। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ दलों में कुंभ मेले की मलाई लूटने की होड़ लगी है।
सपकाल की अध्यक्षता में उत्तर महाराष्ट्र विभाग के जिलों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी चुनावों की रणनीति और संगठनात्मक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सपकाल ने कहा कि राज्य में अतिवृष्टि के कारण खरीफ की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। किसानों को भारी नुकसान हुआ है। राज्य सरकार ने तुटपूंजिया राहत पैकेज घोषित किया है। बिहार, गुजरात और पंजाब को केंद्र से पैकेज देने वाले पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र को पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया है। केंद्र को विशेष राहत पैकेज घोषित करना चाहिए। हमारी मांग है कि “ओला सूखा” घोषित कर प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये की सहायता, जमीन बह जाने पर प्रति हेक्टेयर 5 लाख रुपये की भरपाई और कर्जमाफी की जाए।
सपकाल ने आरोप लगाया कि राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं। ड्रग्स का काला कारोबार खुलेआम चल रहा है। नासिक शहर जो प्रभु श्रीराम के निवास और कालाराम मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। वहां ड्रग्स रैकेट चलना बेहद गंभीर है। इस काले धंधे की जांच कर उसका “गुजरात कनेक्शन” उजागर होना चाहिए। सिर्फ नाशिक में 9 महीनों में 44 हत्याएं हुई हैं। क्या महाराष्ट्र को तालिबान बनाना है? जब कानून व्यवस्था रसातल में जा चुकी है, तब भी राज्य में पूर्णकालिक गृह मंत्री नहीं है। गृहराज्यमंत्री की मां के नाम से डांस बार चलता है, गुंडों को हथियार लाइसेंस दिए जाते हैं। ऐसे विवादित गृह राज्यमंत्री योगेश कदम को बर्खास्त किया जाना चाहिए। मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई पर अदालत में हुआ हमला अत्यंत निंदनीय है।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार
