नई दिल्ली, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों के ‘कथित’ प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है।कांग्रेस ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि देश के कुछ राज्यों की सरकारें मालदा एवं मुर्शिदाबाद के बंगाली प्रवासी मजदूरों और फेरीवालों को निशाना बना रही हैं। उन्हें पीटा जा रहा है। परेशान किया जा रहा है। गिरफ्तार किया जा रहा है और बांग्लादेश घुसपैठिया करार देकर उन पर अत्याचार किया जा रहा है।कांग्रेस ने इसे मौलिक अधिकारों का हनन बताते हुए कहा कि यह अनुच्छेद 19(1) के तहत देश के किसी भी हिस्से में स्वतंत्र रूप से आने-जाने, रहने और काम करने के प्रत्येक भारतीय के मौलिक अधिकार पर हमला है।उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार देश में घुसपैठियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। दिल्ली से गुजरात तक और उत्तर प्रदेश से लेकर ओडिशा तक भाजपा शासित राज्यों में प्रशासन लगातार अवैध प्रवासियों के खिलाफ अभियान चला रहा है और उन्हें चिह्नित कर उन्हें निर्वासित किया जा रहा है।————-
(Udaipur Kiran) / prashant shekhar
