
जयपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान विधानसभा के रेस्ट रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन जारी है। इसी के चलते मंगलवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष योगिता शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जयपुर के गांधी सर्किल पर विरोध-प्रदर्शन किया और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का पुतला फूंका। इस प्रदर्शन में संगठन की प्रदेशाध्यक्ष योगिता शर्मा सहित प्रदेश कार्यकारिणी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।
इस अवसर पर योगिता ने कहा कि यह कदम न सिर्फ विधायकों की निजता का उल्लंघन है, बल्कि यह लोकतंत्र की गरिमा के खिलाफ भी है। इस फैसले का उद्देश्य पारदर्शिता नहीं, बल्कि विधायकों पर अनावश्यक निगरानी रखना है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा अब केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि जनता और विभिन्न संगठनों के बीच भी एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है। पुतला दहन के दौरान, प्रदर्शनकारियों ने ‘‘कैमरे हटाओ, लोकतंत्र बचाओ’’ के नारे लगाए और कहा कि यह तानाशाही का फैसला है।अभाव अभियोग प्रकोष्ठ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे।
इस विरोध प्रदर्शन में प्रकोष्ठ के धन सिंह नरुका, विजय सिंह राघव, धर्मेंद्र शर्मा बैनाड़ा, बनवारी लाल, मोनू शर्मा, प्रदीप मीणा,राजेश शर्मा,राम लाल शर्मा बगड़ा, लेखराज पाल, सवाई सिंह राठौड़,महेश धाकड़, और सुरेन्द्र सिंह सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran)
