RAJASTHAN

वन नेशन, वन इलेक्शन पर सम्मेलन 23 अगस्त को : सुनील भार्गव

23 अगस्त को वन नेशन, वन इलेक्शन पर केंद्रित उद्यमियों और व्यापारियों का शिखर सम्मेलन किया जाएगा आयोजित : सुनील भार्गव

जयपुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । वन नेशन, वन इलेक्शन अभियान के अंतर्गत 23 अगस्त को ‘उद्यमियों और व्यापारियों के सम्मेलन’ का आयोजन नई दिल्ली जनपथ स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में किया जा रहा है।

वन नेशन वन इलेक्शन अभियान के प्रदेश संयोजक सुनील भार्गव ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य देशभर के प्रमुख उद्योग एवं व्यापार जगत के नेताओं को एक मंच पर लाकर, “वन नेशन, वन इलेक्शन” जैसे राष्ट्रीय महत्व के विषय पर विचार-विमर्श करना है। विशेष रूप से इस पहल के व्यापार और अर्थव्यवस्था पर संभावित सकारात्मक प्रभाव को समझने और रेखांकित करने लिए यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

भार्गव ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल एवं कृृृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रहेंगे। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धनखड़, सुरेंद्र नागर, अनिल एंटोनी, कामाख्या प्रसाद तासा की उपस्थिति रहेंगी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के माध्यम से “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर उद्योग एवं व्यापार जगत की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए एक समग्र दृष्टिकोण तैयार किया जाएगा। इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में स्थायित्व, पारदर्शिता और आर्थिक सुगमता को बढ़ावा मिल सकेगा। सभी व्यापारिक संगठनों, उद्यमियों एवं नीति-निर्माताओं से अपील की जाती है कि वे इस आयोजन में अपनी सम्माननीय उपस्थिति दर्ज कराएं और राष्ट्रीय महत्व के इस विषय को और अधिक सार्थक एवं प्रभावी बनाने में योगदान दें। भार्गव ने बताया कि राजस्थान से भी उद्यमियों एवं व्यापारियों का 51 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top