पलवल, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । केजीपी एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में ट्रक कंडक्टर की जान चली गई। नूंह जिले के रीठ गांव निवासी आरिफ नामक कंडक्टर टायर जांचने के लिए ट्रक से नीचे उतरा था, तभी ड्राइवर ने ट्रक को अचानक आगे बढ़ा दिया, जिससे आरिफ ट्रक के टायर की चपेट में आ गया।
हादसा चांदहट थाना क्षेत्र में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरिफ जब ट्रक से उतरकर टायरों की जांच कर रहा था, उसी समय लापरवाहीपूर्वक ट्रक आगे बढ़ा दिया गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद अन्य वाहन चालकों ने घायल आरिफ को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरिफ के चाचा तैय्युब हुसैन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चांदहट थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी सुंदरपाल ने बताया कि आरोपी चालक मौके से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया जाएगा। पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
