हरिद्वार, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी विभाग गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में विचार गोष्ठी एवं स्वरचित काव्य पाठ का आयोजन किया। हिन्दी दिवस मनाने के पूर्व कार्यदिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में मानविकी संकाय के छात्रों और हिन्दी विभाग के स्नातक, स्नातकोत्तर और शोध छात्रों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर हिन्दी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. अजित तोमर ने कहा कि वर्तमान में न्यू मीडिया के कारण हिन्दी का तेजी से विकास हुआ है। आज सोशल मीडिया के माध्यम से हिन्दी के उपभोगकर्ता देश-विदेश में हिन्दी में कार्य कर रहे हैं।
डॉ. तोमर ने कहा कि डिजिटल मीडिया के उपयोग से हम अपनी रचनात्मकता को एक बड़ा मंच प्रदान कर सकते हैं। सोशल मीडिया और हिन्दी ब्लॉग के माध्यम से अपनी बात को एक बड़े जनसमूह तक पहुंचाया जा सकता है। हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी विभागाध्यक्ष एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. हेमलता के. ने छात्रों को शुभकामनाएं दी।
हिन्दी दिवस कार्यक्रम में डॉ. सुनील कुमार ने कहाकि हिन्दी हमारी स्वाभिमान की भाषा है और हमें भाषा को लेकर हीनताग्रंथि से मुक्त होनी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राजभाषा हिन्दी राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोती है।
डॉ. सुनील ने छात्रों को कहा वे हिन्दी में हस्ताक्षर करने के अभियान से जुड़ें और हिन्दी भाषा के उन्नयन में अपना योगदान दें। हिन्दी दिवस कार्यक्रम में छात्र शुभम, आलोक, विकास, सतेन्द्र और बिजेंद्र ने स्वरचित कविता का पाठ किया है।
इस अवसर पर डॉ. रोशनलाल, जोगिन्द्र कुमार, अखिलेश मिश्र, रवि पाण्डेय आदि शोधार्थी सहित स्नातक, स्नातकोत्तर के छात्र उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
