
रांची, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड आंदोलन के पुरोधा, पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के शिबू सोरेन के निधन पर समाहरणालय में सोमवार को शोक सभा का आयोजन किया गया।
मौके पर समाहरणालय में वरीय पदाधिकारियों और कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और कहा कि गुुुुरूजी के परिवार को इस दुख की घडी में ईश्वर संबल प्रदान करें। साथ ही कहा कि झारखंड ने एक महान नेता और आदिवासी समाज की बुलंद आवाज़ को खो दिया जिसने सभी वर्गों के कल्याण के लिए संघर्ष किया। उनकी संघर्षपूर्ण विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
