Bihar

सड़क हादसा में अज्ञात बाइक की टक्कर से सात वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर

सड़क हादसा में अज्ञात बाइक की टक्कर से सात वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर

बेतिया, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लौरिया थाना क्षेत्र के लौरिया–बगहा मुख्य मार्ग स्थित बिसुनपुरवा के पास शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में सात वर्षीय किसीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अज्ञात बाइक ने बच्चे को जोरदार ठोकर मारी और मौके से फरार हो गई। दुर्घटना में किसीव के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने उसे तुरंत लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया।

घायल बच्चा चौतरवा थाना क्षेत्र के मेहदी गाँव निवासी रजनी कांत चौधरी का पुत्र है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top