BUSINESS

छत्तीसगढ़ के नया रायपुर से कॉनकॉर ने चीन को तांबा सांद्रण का शुरू किया निर्यात

मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क से चीन के लिए तांबा सांद्रण का निर्यात

रायपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉनकॉर) ने मंगलवार छत्तीसगढ़ के नया रायपुर स्थित अपने मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क से चीन के लिए तांबा सांद्रण का निर्यात सफलतापूर्वक शुरू कर दिया है।

शासन की दी गई जानकारी के अनुसार यह एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय व्यापार गतिविधि है, जिसमें कुल 12,000 मीट्रिक टन तांबा सांद्रण शामिल है। इसकी शुरुआत पहली रेक के सफल प्रेषण से हुई, जिसमें 90 टीईयू (ट्वेंटी-फुट इक्विवेलेंट यूनिट) लोड किए गए थे और इसे विशाखापत्तनम बंदरगाह के लिए रवाना किया गया।

संपूर्ण निर्यात परिचालन हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा संभाला जा रहा है, जिसमें फ्रेट फारवर्डर बॉक्सको और सीजे डार्कल द्वारा महत्वपूर्ण लॉजिस्टिक्स सहायता प्रदान की जा रही है। अंतिम शिपमेंट शिपिंग वन लाइन के माध्यम से चीन भेजा जा रहा है। यह उपलब्धि विशेष थोक कार्गो के प्रबंधन में कॉनकॉर के एमएमएलपी की उच्च परिचालन क्षमता और दक्षता को दर्शाती है, साथ ही खनिज-समृद्ध राज्य छत्तीसगढ़ से भारत की निर्यात क्षमता को बढ़ावा देने में लॉजिस्टिक्स भागीदारों के बीच मजबूत तालमेल को भी प्रदर्शित करती है।

_________________

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा