Assam

एसएसबी 24वीं बटालियन की ओर से आयोजित कंप्यूटर प्रशिक्षण संपन्न

असमः एसएसबी की 24वीं बटालियन द्वारा आयोजित कंप्यूटर प्रशिक्षण के समापन समारोह का दृश्य

कामरूप (असम), 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा संचालित नागरिक कल्याण कार्यक्रम (पूर्वोत्तर क्षेत्र) के अंतर्गत सीमावर्ती गांव के 40 छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित 30 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स का गुरुवार काे सफल समापन हुआ। एसएसबी की 24वीं बटालियन के कमांडेंट एचके गुप्ता की उपस्थिति में प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन एनबीसीई स्कील डेवलपमेंट, कैरियर इंफो, तामुलपुर के सहयोग से किया गया था।

इस अवसर पर एचके गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम सीमावर्ती युवाओं को आधुनिक तकनीकी ज्ञान से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। उन्होंने बताया कि वर्तमान युग में कंप्यूटर शिक्षा प्रत्येक विद्यार्थी के लिए अत्यंत आवश्यक है, जो न केवल अध्ययन में सहायक है, बल्कि रोजगार एवं करियर निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षार्थियों ने अपने प्रशिक्षण से संबंधित अनुभव साझा किए और उन्होंने सशस्त्र सीमा बल द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी प्रयासों की सराहना की।

अंत में कमांडेंट द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और उन्हें आगे भी इसी प्रकार लगन एवं उत्साह के साथ सीखते रहने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर उप कमांडेंट वेंकट रमण मिश्र, सहायक कमांडेंट सयेद अफसर, कैरियर इंफो के प्रबंध निदेशक अमर सिंह ब्रह्म, प्रशिक्षक एवं अन्य बल कार्मिक उपस्थित रहे। ————————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top