
गुवाहाटी, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनज़र गुवाहाटी सहित पूरे राज्य में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए महानगर के विभिन्न इलाकों में पुलिस द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में महानगर के मालीगांव क्षेत्र में भी विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की और महत्वपूर्ण स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। स्वतंत्रता दिवस को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से मनाने के लिए सभी विभाग मिलकर काम कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
