Madhya Pradesh

ग्वालियर- चंबल संभाग में दिसम्बर माह तक सभी एकल नल जल योजनाओं का कार्य पूर्ण करें: प्रमुख सचिव

प्रमुख सचिव नरहरि ने की ग्वालियर-चंबल संभाग में नल-जल योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा

– प्रमुख सचिव नरहरि ने की ग्वालियर-चंबल संभाग में नल-जल योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा

ग्वालियर, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव पी नरहरि ने शुक्रवार को ग्वालियर एवं चंबल संभाग में नल-जल योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर घर को शुद्ध एवं पर्याप्त जल टोंटी के माध्यम से उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिये नल-जल योजना के तहत प्रदेश भर में कार्य किया जा रहा है। दिसम्बर 2025 तक सभी एकल नल जल योजनाओं को पूर्ण किया जाए। जहाँ पर भी पेयजल का स्त्रोत असफल है अथवा नहीं है वहाँ शीघ्र स्त्रोत निर्माण का कार्य करें। नल-जल योजनाओं के कार्य को अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करें। इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का काम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं पंचायत विभाग के माध्यम से किया जा रहा है।

प्रमुख सचिव नरहरि की अध्यक्षता में शुक्रवार को होटल तानसेन में आयोजित संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में संभागीय आयुक्त मनोज खत्री, प्रमुख अभियंता एस के अंधवान, मुख्य अभियंता आर एल एस मौर्य, जल निगम के मुख्य महाप्रबंधक पीके गुरु सहित ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

प्रमुख सचिव पी. नरहरि ने समीक्षा के दौरान कहा कि नल जल योजना के तहत ग्वालियर एवं चंबल संभाग में और तेजी के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। भिण्ड एवं मुरैना में अपूर्ण योजनाओं को तेजी के साथ पूर्ण किया जाए। दोनों संभाग में जहाँ भी एकल नल जल योजना का कार्य शेष रह गया है वहाँ पर 25 दिसम्बर 2025 तक योजना का कार्य हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए। योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने जिलेवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि नल जल योजनाओं के निर्माण, योजनाओं के हस्तांतरण एवं मेंटेनेंस का कार्य तेजी के साथ हो। विभागीय अधिकारी प्रत्येक सोमवार को जिला कलेक्टरों द्वारा आयोजित अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में भी नल जल योजनाओं की समीक्षा कराएं और जो भी परेशानी आ रही हो उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

नरहरि ने बैठक में निर्देशित किया कि सम्पूर्ण प्रदेश में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सभी मैदानी अधिकारी सभी जल स्त्रोतों के आसपास, हैंडपंप, पीएचई के सभी कार्यालयों के आसपास, सफाई का विशेष कार्य भी अनिवार्यत: करें। किए गए कार्यों की रिपोर्ट भी शासन स्तर पर प्रेषित की जाए। उन्होंने समीक्षा के दौरान यह भी निर्देशित किया है कि सम्पूर्ण प्रदेश में 2 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिन ग्राम पंचायतों में नल जल योजनाओं का काम पूर्ण हो गया है वहाँ पर हर घर जल घोषित कराया जाए। इसके साथ ही जो योजनायें पंचायतों को हस्तांतरित नहीं हुई हैं उन्हें हस्तांतरित कराने का कार्य भी किया जाए।

संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने बैठक में कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग में नल जल योजनाओं के क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कराया जायेगा। जिन जिलों में योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति नहीं हैं वहाँ पर तेजी के साथ कार्य हो यह भी सुनिश्चित किया जायेगा। इसके साथ ही ग्राम सभाओं में नल जल योजनाओं के हस्तांतरण और हर घर जल की घोषणाओं का पालन भी ग्राम सभा में हो यह सुनिश्चित किया जायेगा। प्रमुख अभियंता अंधवान ने समीक्षा बैठक के दौरान ग्वालियर – चंबल संभाग के प्रत्येक जिलों में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य महाप्रबंधक पीके गुरु ने भी जल निगम के माध्यम से ग्वालियर चंबल संभाग में संचालित परियोजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि जल निगम के माध्यम से भी जो योजनायें क्रियान्वित की जा रही हैं उनमें तेजी के साथ कार्य हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। बैठक के प्रारंभ में मुख्य अभियंता आर एल एस मौर्य ने ग्वालियर चंबल संभाग में नल जल योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top