Haryana

नारनौल: ​निर्वाचन सूची में नए नाम जोड़ने का कार्य समय पर पूरा करें अधिकारी: कैप्टन मनोज कुमार

अधिकारियों की बैठक लेते डीसी कैप्टन मनोज कुमार।

नारनौल, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार ने सोमवार को निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों (ईआरओ) की बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान और नए मतदाताओं के फॉर्मों की फीडिंग कार्य की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य में और अधिक तेजी लाई जाए।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना की जाए। उन्होंने जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्वाचन संबंधी फॉर्मों के निपटान में समयबद्धता सुनिश्चित की जाए। कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि सभी प्रकार के फॉर्मों का निपटान निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि कोई भी अनावश्यक देरी न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि लंबित फॉर्मों की साप्ताहिक समीक्षा की जाए और सात दिनों से अधिक समय तक किसी भी फॉर्म को लंबित न रखा जाए।

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि फॉर्मों को त्वरित रूप से प्रोसेस करके आयोग को भेजा जाए, ताकि पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ नए योग्य मतदाताओं को सूची में जोड़ा जा सके। उपायुक्त ने अधिकारियों को इस राष्ट्रीय महत्व के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखकर सफलतापूर्वक संपन्न करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम अनिरुद्ध यादव, एसडीएम कनिका गोयल, एसडीएम उदयसिंह, एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह, निर्वाचन तहसीलदार सुरेन्द्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top