
– गणेशोत्सव को लेकर वसई की विधायक ने किया सड़क कार्य का निरीक्षण
मुंबई, 24 अगस्त, (Udaipur Kiran) । वसई की विधायक स्नेहा दुबे-पंडित ने बताया कि गणेशोत्सव के दौरान यातायात की अधिकता के कारण दिन में सड़कों का काम नहीं हो पा रहा है, इसलिए अगले तीन दिनों तक आधी रात को सड़कों का काम किया जाएगा। इसी पृष्ठभूमि में शनिवार देर रात से रविवार भोर तक उन्होंने वास्तविक स्थलों का दौरा किया और सड़कों की मरम्मत, पैचवर्क और पेवर ब्लॉक के कार्यों का निरीक्षण किया। सर्वेक्षण में अग्रवाल नाका क्षेत्र, स्टार सिटी जुचंद्र, वामन ढाबा से तिवरी फाटा नायगांव पूर्व, साथ ही वसई पूर्व-पश्चिम पुल से मधुबन, वसंत नगरी गेट, एवरशाइन वसई पूर्व तक के प्रमुख मार्ग शामिल थे।निरीक्षण में अग्रवाल नाका क्षेत्र, स्टार सिटी जूचंद्र, वामन ढाबा से तिवरी फाटा नायगांव पूर्व तक के प्रमुख मार्ग, साथ ही वसई पूर्व-पश्चिम पुल से मधुबन, वसंत नगरी गेट, एवरशाइन वसई पूर्व तक के मार्ग शामिल थे। उन्होंने रात्रि 12:02 बजे से सुबह 5:00 बजे तक निरंतर निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से सीधे बातचीत कर कार्य की गुणवत्ता और गति की जानकारी ली। इस दौरान विधायक स्नेहा दुबे-पंडित ने कार्य को शीघ्रता, गुणवत्ता और निर्धारित समय के भीतर पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वसई विरार शहर महानगरपालिका के कार्यकारी अभियंता प्रदीप पाचंगे, अभियंता समीर पाटील, अभियंता विवेक चौधरी, अभियंता ऋषिकेश मुलीक सहित अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही नवनीत दुबे, भाजपा वसई विरार शहर जिला महासचिव बिजेंद्र कुमार, मानव दुबे, प्रवीण गावडे, संदीप पाटील, चंद्रकांत पाटील, धरेंद्र कुलकर्णी, अंशुमन ठाकुर, राजेश नायर, विकास सिंह, अक्षय कदम, संतेश मरब, नितीन फाटक, सुनील पांडे, अक्षय ठाकुर, निखिल बाबर सहित शिवसेना नेता जिग्नेश म्हात्रे और पदाधिकारी उपस्थित थे।सड़क कार्य के निरीक्षण के दौरान विधायक ने रविवार तड़के 2.35 बजे दत्तानी मॉल क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान मॉल में विंग्स ऑन फायर बार और पंखा फास्ट बार में तेज डीजे बजते देखे गए, साथ ही मॉल के बाहर शराब पीकर झगड़ा भी हो रहा था। इस दौरान विधायक ने पाया कि स्थानीय नागरिकों की बार-बार शिकायत के बावजूद आधी रात को अवैध रूप से बार चल रहे थे। इस संबंध में विधायक ने संबंधित पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया और उन्हें तुरंत मौके पर बुलाकर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हम किसी भी व्यवसाय के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में हमारा रुख कड़ा रहेगा।
(Udaipur Kiran) / कुमार
