
समय से कार्य पूर्ण न करने वाले अधिकारियों दी जाय प्रतिकूल प्रविष्टि
प्रयागराज, 19 जून (Udaipur Kiran) । तालाबों की खुदाई एवं सिल्ट सफाई का कार्य शीघ्रता से सभी खण्ड विकास अधिकारी पूरा करें। इसके साथ ही निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से पूरा करें और जनकल्याणकारी योजनाओं का सभी पात्र लाभार्थियों को लाभ मिले, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अतः इन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता किसी भी स्थिति में क्षम्य नहीं है। यह निर्देश गुरुवार को प्रयागराज सर्किट हाउस सभागार में हुई समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करें। साथ ही सभी खण्ड विकास अधिकारियों को फैमिली आईडी कार्ड बनाये जाने से सम्बंधित कार्य को 25 जुलाई तक पूर्ण करने का कड़ा निर्देश दिया है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को 25 जुलाई तक फैमिली आईडी कार्ड बनाने का कार्य पूरा न कर पाने वाले खण्ड विकास अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के लिए निर्देश दिया। सभी सम्बंधित विभागों को माह की 25 तारीख तक अपने विभाग से संबंधित सही डाटा को सीएम डैशबोर्ड पर फीड करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को पीएम आवास योजना व सीएम आवास योजना के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की जानकारी लेने तथा उससे सम्बंधित फोटोग्राफ को अपलोड करने के लिए कहा है।
बरसात के मौसम में गौ संरक्षण केन्द्रों पर चारे की पर्याप्त व्यवस्था
जिलाधिकारी ने बरसात के मौसम के दृष्टिगत गौ संरक्षण केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा वहां पर गोवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा-चारा-पानी व हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने हरे चारे की बुआई के लिए भी कहा है। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी सम्बंधित विभागों को दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष समय से गड्ढ़े की खुदायी व पौधों का उठान भी समय से सुनिश्चित करने करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी सभी खण्ड विकास अधिकारियों को तालाबों की खुदायी एवं सिल्ट सफाई का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जिन योजनाओं में बी, सी, डी श्रेणी प्रदर्शन हो रहा है, उनसे सम्बंधित अधिकारियों से निम्न श्रेणी का प्रदर्शन होने के कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और सभी को चेतावनी देते हुए श्रेणी में सुधार लाते हुए अगले माह उन्हें ए प्लस अथवा ए श्रेणी में लाये, अन्यथा सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
