Uttar Pradesh

नकलविहीन परीक्षा की तैयारी पूरी,  जिलाधिकारी ने की समीक्षा

कलेक्ट्रेट सभागार में परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों और प्राचार्यों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करते डीएम पवन कुमार गंगवार।

– 12 अक्टूबर को 17 केंद्रों पर होगी पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा

मीरजापुर, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आगामी 12 अक्टूबर (रविवार) को आयोजित होने वाली राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 एवं सहायक वन रक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों और प्राचार्यों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनपद के 17 परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक। परीक्षा की सुरक्षा एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रश्नपत्रों के सीलबंद बंडलों को कोषागार में डबल लॉक में सुरक्षित रखा जाएगा। परीक्षा दिवस पर सेक्टर मजिस्ट्रेट सुबह 5:30 बजे और 10:30 बजे कोषागार पहुंचकर निर्धारित प्रक्रिया के तहत प्रश्नपत्र लेकर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाएंगे। उन्हाेंने कहा कि धारा 163 का कड़ाई से पालन किया जाएगा और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, संयुक्त मजिस्ट्रेट अंशुल हिन्दल, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक मायाराम सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। लोक सेवा आयोग से आए पर्यवेक्षक मोहम्मद स्माइल ने भी परीक्षा से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा कर सभी को आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी।

सुरक्षा व शांति व्यवस्था के कड़े प्रबंध :

परीक्षा केंद्रों के 200 गज के दायरे में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग व फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेंगी।

परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

महिला परीक्षार्थियों की चेकिंग महिला पुलिसकर्मी या महिला शिक्षिकाओं द्वारा इनक्लोजर बनाकर की जाएगी।

सभी परीक्षा कक्षों में प्रकाश, पेयजल और शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top